Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकाकोरी एक्शन ट्रेन की जयंती पर राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, शहीदों के...

काकोरी एक्शन ट्रेन की जयंती पर राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

लखनऊः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी एक्शन ट्रेन की जयंती के अवसर पर काकोरी शहीद स्मारक लखनऊ में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया तथा स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित चित्र प्रदर्शनी म्यूरल प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने कहा कि हमें अपना इतिहास याद रखना चाहिए तथा अपनी पीढ़ी को ऐसी घटनायें याद दिलाना चाहिये, ताकि वे संस्कारवान बन सकें। उन्होंने कहा कि आज की इस ऐतिहासिक घटना का साक्षी होना मेरे लिये गौरव की बात है, यह मेरे लिये एक यादगार पल है। उन्होंने कहा कि बचपन में पढ़ाई के समय हमने स्वाधीनता संग्राम को पढ़ा था आज यहां उपस्थित होकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं। राज्यपाल ने कहा कि मातायें गर्व महसूस करती थीं जब उनका बेटा देश की आजादी के लिये शहीद होता था। राज्यपाल ने कहा कि हमारे समाज में देश भक्ति की भावना धीरे-धीरे कम हो रही है, यह अत्यंत गम्भीर है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हम सभी को जाति, धर्म से ऊपर उठकर देश के विकास के लिये कार्य करना चाहिये। आज देश में सभी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करनी है।

यह भी पढ़ें-हादसा टलाः चलती ट्रेन के इंजन पर गिरा पेड़, चार घंटे…

वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी का यह अमृत महोत्सव हमें प्रेरणा दे रहा है। चौरी-चौरा से शुभारम्भ एवं वर्ष भर चलने वाले इस अमृत महोत्सव में आजादी के आंदोलन में शहीद होने वाले अमर सेनानियों को नमन है। आजादी का अमृत महोत्सव नये विचारों, संकल्पों तथा आत्म निर्भरता का महोत्सव है। आज काकोरी शहीद स्मारक पर यह आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिवीरों तथा सैनिकों को समर्पित है। जिनके बलिदान से देश की आजादी के साथ-साथ हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं, ऐसे अमर शहीदों को मेरा शत्-शत् नमन। उन्होंने कहा कि देश अंग्रेजी हुकूमत के आगे कभी नहीं झुका। 1857 की क्रांति ने अंग्रजों की नींव हिला दी थी। क्रांतिकारियों की सभी घटनायें हमें इस बात की याद दिलाती हैं कि हम एकजुट होकर, जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र धर्म से जुड़े और एक आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करे। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कानून एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह, संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें