राज्यपाल आनंदीबेन बोलीं-कोरोना ने समझाया वृक्षों का महत्व

0
123

झांसीः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सिमरधा पहूंज बांध पर वन महोत्सव के दौरान वृक्षारोपण करते हुए पीपल का वृक्ष लगाया। उन्होंने वृक्षों का महत्व समझाते हुए कहा कि अपने जीवन में पांच पौध अवश्य लगाएं, ताकि अन्तिम संस्कार में लकड़ी नसीब हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमें वृक्षों का महत्व समझाया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में आज 25 करोड़ पौधे वन महोत्सव में लगाए जाने हैं। इसके अलावा झांसी में कुल 60 लाख पौधों का लक्ष्य है। इनमें से आज 50 लाख पौधे लगाए जाने हैं। जबकि 10 लाख पौधे जुलाई माह में लगाए जाएंगे। 5 हजार पौधे पहूंज सिमरधा बांध स्थित स्मृति वाटिका में लगाए जाने हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना में चारों ओर ऑक्सीजन की किल्लत ने हमें इनका महत्व और भी अधिक ढंग से समझाने का कार्य किया है और बिना वृक्षों के ऑक्सीजन मिल नहीं सकती। हमें अपने अंतिम संस्कार के लिए कम से कम पांच पेड़ जरूर लगाने चाहिए ताकि हमें अपने अंतिम संस्कार में लकड़ी मुहैया हो सके। कोरोना की तीसरी लहर से सावधान करते हुए उन्होंने कहा कि मास्क जरुर लगाएं। अगर आप मास्क नहीं लगाते तो मास्क लगाने वाले 5 लोगों को आप संक्रमित करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा दो गज दूरी और मास्क बहुत जरूरी है। अपने संबोधन के बाद सिमरधा बांध स्थित स्मृति वाटिका में पीपल का पेड़ लगाया। उसके बाद उन्होंने सिद्धेश्वर नगर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मिलकर उनके हाल चाल जाना और उन्हें उपहार वितरित किए। उसके बाद उन्होंने जिला कारागार का भी निरीक्षण किया। यहां आने से पूर्व वह मध्य प्रदेष के दतिया स्थित पीताम्बरा पीठ के दर्शन करने भी गई थी।

गांवों में लोगों ने पीपल के नीचे लेटकर बचाई जान
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों की मौत उनकी लापरवाही से हुई। पीपल के वृक्ष का महत्व समझाते हुए उन्होंने बताया कि गांव में लोगों ने पीपल के नीचे लेटकर अपनी जान बचाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नए हॉस्पिटल बनवाने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विदेशों से ऑक्सीजन मंगाने से कोरोना से सुरक्षा नहीं होगी। हम सब को मास्क पहनने का अपना कर्तव्य निभाना होगा।

यह भी पढ़ेंःप्रेम संबंध में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जेब को नहीं होता कोरोना संक्रमण
लोगों द्वारा जेब में मास्क रखने का मखौल उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि जेब को संक्रमण नहीं होता। संक्रमण हमें और आपको होता है इसलिए मास्क लगाए रखें।