लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से लखनऊ स्थित 9 मॉल एवेन्यू आवास पर भेंट किया। राज्यपाल बसपा सुप्रीमो मायावती के आवास पर उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचीं थीं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ में गुरुवार को अचानक मायावती के घर पहुंच गयी।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वास्थ्य व कुशलक्षेम भी जाना। इस दौरान बसपा अध्यक्ष ने राज्यपाल को अपने आवास को भी दिखाया। राज्यपाल ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भावुक शब्दों में अपनी बातों को रखा। राज्यसभा सांसद एवं बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि बीते 13 नवम्बर 2021 को मायावती की माता रामरति का लगभग 92 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया था।
यह भी पढ़ें-रथयात्रा के जरिए राजनीतिक ग्राफ बढ़ाने की फिराक में भाजपा
वह काफी समय से बीमार चल रही थी और नई दिल्ली के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इसी कारण से भेंट करने आई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)