spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशराज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को पहुंचेंगी बस्ती, कैंसर हॉस्पिटल का करेंगी...

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को पहुंचेंगी बस्ती, कैंसर हॉस्पिटल का करेंगी शिलान्यास

governor-anandiben-patel

बस्तीः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल चार सितंबर (सोमवार) को जिले में पहुंच रही हैं। यहां वह शंकुस कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगी। उनके आगमन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का विमान 4 सितंबर को सुबह 10.30 बजे पुलिस लाइन पर उतरेगा।

11 बजे वह विकास खंड सल्टौआ के आदर्श ग्राम लेदवा का दौरा करेंगी और लाभार्थियों से बातचीत करेंगी। यहां से निकलने के बाद दोपहर 12ः20 बजे राज्यपाल शंकुस कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगी। दो बजे वह ओपेक कैली मेडिकल कॉलेज स्थित महिला एवं शिशु वार्ड का निरीक्षण करेंगी। वह टीबी मरीजों से बातचीत कर उन्हें टीबी किट और आयुष्मान कार्ड बांटेंगी।

ये भी पढ़ें..भाजपा का चरित्र षड्यंत्रकारी, 2024 में सत्ता से बाहर होना तयः…

दोपहर 2.30 बजे से बंजरिया फार्म के किसानों, चयनित अस्पतालों, फार्मेसी कॉलेजों, रेड क्रॉस और सेंटर ऑफ इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट ऑफ सेंटर एक्सीलेंस फॉर फ्रूट के किसानों और बंजरिया फार्म के किसानों के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद शाम 4.30 बजे वह अंबेडकर नगर जिले के लिए रवाना हो जाएंगी। राज्यपाल के आगमन को लेकर पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। ट्रैफिक रूट भी बदल दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें