राज्यपाल ने चुनाव आयुक्त को दी पारदर्शी और निष्पक्ष तरके से इलेक्शन कराने की नसीहत

0
29

कोलकाता: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त सौरव दास को बुलाकर चुनाव के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिया है। राज्यपाल ने आयोग को निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने की नसीहत दी है।

गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल धनखड़ ने सौरव दास से करीब 45 मिनट तक मुलाकात की है। इस दौरान राज्यपाल धनखड़ ने केएमसी चुनाव की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती संबंधी विपक्ष की मांग पर भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। वार्ता के दौरान सौरभ दास ने आश्वस्त किया है कि 4 दिसंबर तक वह राज्यपाल को इस संबंध में अवगत करा देंगे कि निकाय चुनाव में केंद्रीय बलों का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं।

यह भी पढ़ेंः-एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस दिग्गज की हुई वापसी

उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर निकाय चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी। इस संबंध में बुधवार को राज्यपाल ने सौरव दास को समन किया था। उसी के मुताबिक दास गुरुवार को राजभवन कोलकाता पहुंचे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)