
लखनऊः प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में नवनियुक्त राज्य मुख्य सूचना आयुक्त भावेश कुमार सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, राज्य सूचना आयुक्त रचना पाल, सुभाष चन्द्र सिंह, हर्ष वर्धन शाही, अजय कुमार उप्रेती, किरन बाला चौधरी, चन्द्र कान्त पाण्डेय, प्रमोद कुमार तिवारी, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजीव कपूर तथा प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार, मंडलायुक्त रंजन कुमार उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि भावेश कुमार सिंह सेवानिवृत आईपीएस अफसर हैं। राज्यपाल आनंदीबेन ने उनके नाम पर गुरुवार को मुहर लगायी है। वह प्रदेश के चौथे राज्य मुख्य सूचना आयुक्त हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने उनका नाम राज्यपाल के पास भेजा था।
यह भी पढ़ें-ईस्ट बंगाल को हराकर प्लेऑफ के आसार मजबूत करना चाहेगा जमशेदपुर
इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना के साथ हुई बैठक में सूचना आयुक्त के पद के लिए कई नामों पर चर्चा हुई। 60 से अधिक लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था। तीन सदस्यीय समिति की बैठक में भावेश कुमार के नाम पर मुहर लगाई गई थी। इसके बाद पत्रावली तैयार कर राजभवन भेज दी गई थी, जिस पर राज्यपाल ने दस्तखत किए। इसके बाद इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की गई।