शिक्षक दिवस पर दिव्यांगों को सरकार का तोहफा, बच्चों को मिलेगा सीधा लाभ

37

भिवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘शिक्षक पर्व’ के उद्घाटन सम्मेलन में दिव्यांग बच्चों को साईन लैंग्वेज की डिक्शनरी व ऑडियो बुक का तोहफा दिए जाने पर दिव्यांग बच्चों ने स्वागत किया है। जो बच्चें देखने मे सक्षम नहीं है, वे दिक्षा पोर्टल, ई-पाठशाला व ऑनलाईन ऐप के माध्यम से विभिन्न पुस्तकों को ऑडियो बुक के माध्यम से सुनकर ज्ञान ग्रहण कर पाएंगे।

इससे देश के 25 लाख दृष्टिबाधित बच्चों को सीधा लाभ पहुंचेगा। वहीं हाथों के ईशारों वाली साईन लैंग्वेज की डिक्शनरी पहली बार मूकबधिर बच्चों के लिए उपलब्ध करवाई गई है, जिससे वे अपने भावों को आसानी से प्रकट कर पाएंगे।

भिवानी के दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चें शुभम व तमन्ना ने बताया कि वे अब तक ब्रेल लिपि के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते थे तथा ब्रेल लिपि में बहुत ज्यादा शैक्षणिक पुस्तकें नहीं है। अब ऑडियो बुक के माध्यम से वे हजारों पुस्तकों का ज्ञान सुनकर ग्रहण कर पाएंगे। यह नई शिक्षा नीति के तहत प्रधानमंत्री मोदी की अनोखी पहल है। जिसका उन जैसे लाखों बच्चों को सीधा लाभ पहुंचेगा।

यह भी पढ़ेंः-संजय भाटिया बोले- किसानों से वार्ता के सभी रास्ते खुले

वही मूकबाधिर छात्र-छात्रा सोनिया व सोमबीर ने साईन लैंग्वेज के माध्यम से ईशारे करके प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि साईन लैंग्वेज की डिक्शनरी से वे अपने भावों को अब आसानी से प्रकट करने में सक्षम हो पाएंगे। भिवानी के आस्था स्पेशल स्कूल की प्राचार्य सुमन शर्मा व अध्यापक विजय शर्मा ने दिव्यांग बच्चों के लिए की गई इस नई पहल का स्वागत करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के दौरान देखने, सुनने व बोलने की समस्याओं को काफी हद तक साईन लैंग्वेज की डिक्शनरी व ऑडियो बुक के माध्यम से हल किया जा सकता है। इस प्रकार की पहल दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में मील का पत्थर साबित होंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)