Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकोरोना के बढ़ते केस से सरकार चिंतित, मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे डेडिकेटेड...

कोरोना के बढ़ते केस से सरकार चिंतित, मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे डेडिकेटेड कोविड वार्ड

yogi

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सभी सरकारी और मेडिकल कॉलेजों को पूरी तरह से तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत हर एक मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का एक डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पतालों में केस बढ़ने पर 10 फीसदी बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 188 नए मरीज सामने आए। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1044 है। बीते 24 घंटों में 123 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। गौतमबुद्ध नगर में 108, गाजियाबाद में 38 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। इन जिलों में मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। ये तीन जिले ऐसे हैं जहां डबल डिजिट में संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश में सतत निगरानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..ममता की दिल्ली यात्रा पर टिकी सभी की निगाहें, गैर-बीजेपी पार्टियों…

शासनादेश के मुताबिक प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का डेडिकेटेड कोविड वार्ड तैयार किया जाए। मरीज बढ़ें तो सभी सरकारी अस्पतालों में 10 फीसदी बेड आरक्षित किए जाएं। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि प्रदेश में अभी स्कूलों को बंद करने की जरूरत नहीं है। 12 साल से ऊपर के सभी बच्चों को टीके का कवच मिले इसको सुनिश्चित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अब तक 31 करोड़ से अधिक टीके की डोज दी जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें