Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबड़ा फैसलाः मीडियाकर्मियों और उनके परिवार का कोरोना का इलाज कराएगी सरकार

बड़ा फैसलाः मीडियाकर्मियों और उनके परिवार का कोरोना का इलाज कराएगी सरकार

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत अब प्रदेश के मीडिया कर्मियों और उनके परिजनों के कोरोना संक्रमित होने पर उनका इलाज सरकार कराएगी। इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को शामिल किया जाएगा ।

सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि हमारे सभी मीडिया के साथी कोविड-19 काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे हैं। मध्य प्रदेश में अधिमान्य और ग़ैर अधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है और पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज मैंने हमारे पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पत्रकार साथियों का कोविड-19 का इलाज प्रदेश सरकार कराएगी। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सभी सदस्य अधिमान्य और गैर अधिमान्य साथियों का कोरोना के इलाज की चिंता अब सरकार करेगी।

यह भी पढ़ेंः-हेड कांस्टेबल के बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन और फोटोग्राफर को कवर किया जाएगा। साथ ही मीडियाकर्मियों के परिवार के कोविड-19 इलाज की चिंता भी सरकार करेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें