किसानों व आंदोलनरत वर्गों से बातचीत करके समाधान निकाले सरकार: दलबीर किरमारा

23

हिसारः हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह प्रदेश के आंदोलनरत वर्गों से बातचीत करके उनकी मांगों एवं समस्याओं का निपटारा करें। उन्होंने कहा कि कहीं पर किसान, कहीं पर मजदूर, कहीं पीटीआई के बर्खास्त टीचर तो कहीं अन्य तबका धरने, प्रदर्शन करने को मजबूर है और ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह आंदोलनरत वर्ग की परीक्षा लिए बिना उनसे बातचीत करके मांगों व समस्याओं का समाधान करें।

दलबीर किरमारा ने मंगलवार को कहा कि चाहे केन्द्र की सरकार को या हरियाणा की या किसी अन्य राज्य की, जनता की समस्याओं व मांगों का निपटारा करना उसका प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। सरकार किसी प्रदेश या देश का प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए सरकार को आंदोलनरत वर्गों से बातचीत करके उनकी मांगों व समस्याओं के समाधान करने का बड़प्पन दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिसार जिले के आदमपुर व बालसमंद में किसान धरने पर बैठे हैं और खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसान के खेतीबाड़ी ही आजीविका का मुख्य साधन है और जब खेती ही खराब हो जाए तो उसके सामने और कोई चारा नहीं बचता।

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में करता था सप्लाई, गिरफ्तार

किसान मेहनतकश व हर समय खेत में रहने वाला वर्ग है और उसे आंदोलन या धरने, प्रदर्शन करने का शौक नहीं है लेकिन जब खेती ही खराब हो जाए तो उसके सामने आंदोलन के सिवाय कोई चारा नहीं बचता। ऐसे में सरकार एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को चाहिए कि वे किसानों की बात सुनें और उनकी मुआवजे की मांग को पूरा करे ताकि किसान अपने परिवार का भरण पोषण सही ढंग से कर सके।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…