जयपुर : राज्य व केंद्र सरकार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना कर जश्न मना रही है, वहीं विकास के दावों की पोल खोलता भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर नगर पालिका का वार्ड नंबर एक, जिसमें पीने के पानी के लिए सरकार द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। पीने के लिए अभी भी कुओं पर ही निर्भर है। इस वार्ड में 95 प्रतिशत आबादी मुस्लिम समुदाय की है और पूर्व चेयरमैन कांता मीणा भी इसी वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं।
ये भी पढ़ें..‘लाल सिंह चड्ढा’ के सपोर्ट में उतरे ‘थ्री इडियट्स’ का ये…
क्षेत्रीय वार्ड पार्षद सिराज मोहम्मद ने शुक्रवार को हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनका वार्ड कल्याणपुरा शहरी क्षेत्र में आता है, शहरी क्षेत्र मे होने बावजूद भी वार्ड नम्बर एक कल्याणपुरा जो कि आजादी के बाद से नगर पालिका क्षेत्र का अहम हिस्सा रहा है और आजादी के 75 वर्ष के बाद भी पानी की समस्या का सामना कर रहा है। पालिका क्षेत्र का यह एकमात्र ऐसा वार्ड है जिसमें एक भी सरकारी नल या सरकार द्वारा कोई पानी की व्यवस्था नहीं गई है। लोग आज भी कुओं से पानी लाते हैं।
ताज्जुब की बात है भी कि वार्ड के पास से ही लगभग आधा किलोमीटर क्षेत्र चम्बल परियोजना की लाईन निकल रही है तथा आधा किलोमीटर की दूरी पर जनस्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग की ग्राम पंचायत रावतखेड़ा की जामलपुरा में पानी सप्लाई की लाईन कल्याणपुरा में होकर जालमपुरा पहुंच रही है। बावजूद इसके पालिका के वार्ड वासी पानी के लिए महरूम है। जलदाय विभाग के एईएन मयंक शर्मा ने बताया कि अमृत 2.0 के तहत जलदाय विभाग द्वारा सरकार के पास जल्द प्रपोजल भेजा जाएगा जल्दी ही वार्ड के सभी लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)