जम्मू: अमेरिका की ट्रंप सरकार की तरह भारत की मोदी सरकार को भी पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर, बांग्लादेश की पूर्व राष्ट्रपति शेख हसीना और भारत में अवैध रूप से रह रहे सभी अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को तुरंत बाहर भेजना चाहिए। यह कहना है शिवसेना (Shiv Sena) की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख मनीष साहनी का। पार्टी के प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी के नेतृत्व में एकत्र हुए शिवसैनिकों ने “शेख हसीना, सीमा हैदर, अवैध रोहिंग्याओं को वापस भेजो, बांग्लादेशियों को बाहर निकालो” लिखी तख्तियां लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
Shiv Sena ने तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन
साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों का सिलसिला जारी है। कल बांग्लादेश की पूर्व राष्ट्रपति शेख हसीना के लाइव भाषण के दौरान बांग्लादेश के राजशाही जिले के फुदकी गांव में हिंदुओं को निशाना बनाया गया। मंदिर में मौजूद सरस्वती देवी की मूर्ति को तोड़ दिया गया। सत्ता हस्तांतरण के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले थम नहीं रहे हैं। साहनी ने कहा कि रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों के खिलाफ भाजपा का हंगामा महज चुनावी स्टंट है। बांग्लादेश के साथ 36 प्वाइंट की सीमा होने के बावजूद आज भी भारत-बांग्लादेश की करीब 856 किलोमीटर की सीमा खुली है, यानी कोई बाड़ नहीं लगी है।
2007 में जारी आंकड़ों के अनुसार करीब 1.2 करोड़ अवैध बांग्लादेशी भारत में थे। अनुमानित आंकड़ों के अनुसार आज करीब दो करोड़ बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में डेरा डाले हुए हैं। बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को दांव पर लगाते हुए भारत सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति शेख हसीना को भारत में शरण दी है। करीब दो साल पहले अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में घुसी पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर आज अपने पांचवें बच्चे की मां बनने जा रही है। जबकि अमेरिका भारतीयों को बेड़ियों में जकड़ कर वापस भेज रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Ada Sharma की अदाओं पर फिदा हुए फैंस, शेयर करते ही वायरल हुईं ये तस्वीरें
Shiv Sena ने कहा- कश्मीर में दर्जनों सीमा हैदर
अति संवेदनशील जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्याओं की संख्या सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा है। पुलिस प्रशासन के पास इनका बायो-मैट्रिक्स डेटा भी नहीं है। हाल ही में कश्मीर में महिला तस्करी जैसे कई घिनौने मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर गहन जांच हो तो कश्मीर में दर्जनों सीमा हैदर मिल सकती हैं। साहनी ने केंद्र की मोदी सरकार और जम्मू-कश्मीर समेत सभी राज्य सरकारों से मांग की है कि वे अमेरिका से सबक लेते हुए रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें राज्य और देश की सीमाओं से बाहर भेजने के लिए तुरंत और सख्त कार्रवाई करें। इस अवसर पर मीनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी, राज सिंह, यशपाल, रसूल, विजय, ओमप्रकाश समेत कई अन्य मौजूद थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)