बंगाल में तालिबानी मानसिकता व संस्कृति वाली सरकार, भाजपा का TMC पर जोरदार हमला

23

Shehzad Poonawalla

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए इसे ‘तालिबानी मानसिकता और संस्कृति’ की सरकार बताया है। शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जिसे ‘मां, माटी, मानुष’ का राज्य माना जाता है लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इसे ‘बम, गोली और बेटियों के खिलाफ अन्याय करने वाली भूमि बना दी है।

आगे उन्होंने कहा कि टीएमसी ‘तालिबानी मानसिकता और संस्कृति’ की सरकार है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में एक महिला का अधजला शव बरामद किया गया था। महिला का गला काटा गया था। यह मामला स्वरूपनगर के गोबिंदपुर इलाके का बताया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहजाद ने कहा कि साल 2021 में पश्चिम बंगाल में कई महिलाएं बदले की भावना से चुनाव के बाद हिंसा के नाम पर बलात्कार का शिकार हुईं। इन मामलों में अपराधियों को बचाने की हर संभव कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें-Karnataka Bandh: कर्नाटक में बंद का बड़ा असर, 44 उड़ानें रद्द, हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारी

‘इंडिया’ पर हमला बोलते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर कांग्रेस और उसके गठबंधन की प्रतिक्रिया राज्य की सीमाओं के विभाजन पर आधारित है। देश की हर महिला की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे पर एक छोटी बच्ची से बलात्कार का आरोप है और राजस्थान पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उसके खिलाफ POCSO कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए, फिर भी राजस्थान पुलिस बलात्कारियों और अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)