देश Featured

लॉकडाउन के बीच सरकार ने दी राहत, 36 शहरों के बाजार खुलने की मिली अनुमति

अहमदाबादः राज्य सरकार ने कोरोना के प्रकोप के बीच लागू लॉकडाउन में आज से आंशिक छूट दे दी है। लगभग 40 दिन बाद नई गाइडलाइन जारी कर प्रदेश के 36 शहरों में बाजार खुल गए हैं, लेकिन 27 मई तक बाजार सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक ही खोले जाएंगे। बाजार खुलते दुकानों पर भीड़भाड़ देखी गई। लेकिन इन शहरों में रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।

कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर राज्य सरकार ने अब लॉकडाउन में आंशिक राहत देने का फैसला किया है। नए दिशा निर्देश के साथ शुक्रवार से बाजार खोलने की इजाजत दे दी गई है। दुकानदार अब रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक अपनी दुकानें खोल रखेंगे। सरकार की इजाजत के बाद राज्य के 36 शहरों में मॉल व मल्टीप्लेक्स के अलावा अन्य बाजार खुले हैं। बाजार खुलते रौनक नजर आ रही है और व्यापारी खुश हैं। यह फैसला 27 मई तक प्रभावी रहेगा। हालांकि 36 शहरों में रात का कर्फ्यू रहेगा। दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पिपावाव में लॉकडाउन में आंशिक राहत देने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ेंः-ईदगाह ऐशबाग बना कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, फरंगी महली बोले-कोरोना से बचाव को टीकाकरण जरूरी

शुक्रवार को बाजार में चाय, मोबाइल, थोक बाजार, हेयर सैलून, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स, रेडीमेड कपड़े, बर्तन आदि लगभग सभी दुकानें सिर्फ 6 घंटे ही खुल सकेंगी। इस दौरान सरकार की कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। बाजार खुलते ही बाजार में हलचल शुरू हो गई। पहले दिन सैलूनों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। अधिकांश दुकानों पर लोग सुबह से लाइन लगाकर बैठे दिखाई दिए। सरकार की दिशानिर्देश के तहत राज्यभर में शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग सेंटर, सिनेमा थिएटर, सभागार, वाटर पार्क, सार्वजनिक उद्यान, स्पा, ब्यूटी पार्लर, जिम, स्विमिंग पूल आदि बंद रहेंगे।