किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है सरकार,बोले अर्जुन मुंडा

0
3

Farmer Protest: किसान संगठनों के दिल्ली कूच के अभियान के बीच चंडीगढ़ जाकर उनसे बातचीत करने वाले केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि भारत सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, भारत सरकार हमेशा तैयार है। किसानों से बातचीत के लिए। लेकिन कई मुद्दों पर राज्य सरकारों से चर्चा करके समाधान निकालना होगा और इसके लिए एक फोरम बनाना होगा।

सरकार बातचीत को तैयार-मुंडा

इसके साथ ही मुंडा ने किसान संगठनों से आम लोगों का ख्याल रखने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आम लोगों को कोई परेशानी न हो। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार उनसे (किसान संगठनों) बातचीत के लिए हमेशा तैयार है और इस मुद्दे का समाधान बातचीत से ही हो सकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार पूरे मामले को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहती है, इसलिए जब यह मुद्दा आया तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय और वह खुद चंडीगढ़ गए और किसान संगठनों से बात की।

हर स्तर पर बात कर रही सरकार

मुंडा ने आगे कहा कि भारत सरकार के स्तर पर जो भी किया जा सकता है वह सरकार द्वारा किया जा रहा है और किसान संगठनों को भी इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन कई मुद्दे राज्य सरकारों से संबंधित हैं जिन पर भारत सरकार को विचार करने की जरूरत है। राज्य सरकारों से चर्चा करें। चर्चा करनी होगी।

इसलिए इन सभी मुद्दों के समाधान का रास्ता बनाना होगा और इसके लिए समय की जरूरत है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी नेताओं के बयान पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि उन्हें किसानों के हितों की ज्यादा चिंता करनी है, इसलिए उन्हें इस सवाल पर नहीं जाना चाहिए कि इस पर राजनीति कौन कर रहा है?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)