Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGorakhpur: गोरखपुर के खूबसूरत रामगढ़ ताल में जल्द चलेगा क्रूज, ट्रायल में...

Gorakhpur: गोरखपुर के खूबसूरत रामगढ़ ताल में जल्द चलेगा क्रूज, ट्रायल में हुआ पास

Gorakhpur_-Ramgarh-Tal-cruise

Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर एक और बड़ी सौगात देने वाले हैं। दरअसल, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामगढ़ ताल में जल्द ही क्रूज संचालन शुरू किया जाएगा। वजह यह है कि इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग ने दो दिन तक रामगढ़ताल में क्रूज का ट्रायल कर यह संकेत दिया है। इसी माह परिचालन कार्य शुरू करने की भी तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं।

क्रूज बनाने वाली कंपनी मेसर्स भी करेंगे ट्रायल 

बता दें कि इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग ने गुरुवार को रामगढ़ झील में क्रूज संचालन के लिए परीक्षण प्रक्रिया शुरू की थी। यह प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। अब शनिवार यानी आज शाम तक क्रूज बनाने वाली कंपनी मेसर्स राजकुमार राय झील में संचालन के लिए ट्रायल भी करेगी। इधर, गुरुवार और शुक्रवार को क्रूज संचालन का ट्रायल कर लौटी टीम ने रामगढ़ ताल में क्रूज संचालन के लिए अपना अनुमोदन पत्र सौंपने का संकेत दिया है।

ये भी पढ़ें..Uttarkashi Tunnel Accident: टनल में फंसे 40 मजदूरों को कब मिलेगी ‘नई जिंदगी’? मंगाई गई एक और मशीन

संतुष्ट होकर लौटी ट्रायल टीम

क्रूज निर्माता कंपनी मेसर्स राजकुमार राय के एमडी राजकुमार राय ने बताया कि क्रूज के इंटीरियर का काम पूरा हो चुका है। सभी तरह की टेस्टिंग रिपोर्ट आ गई है। गुरुवार और शुक्रवार को इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग के अधिकारियों ने डेढ़ से दो घंटे की यात्रा की और ट्रॉली ली। फिलहाल ट्रायल टीम संतुष्ट होकर शुक्रवार को लौट आई है। उम्मीद है कि इसी महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों क्रूज का संचालन शुरू हो जाएगा।

पर्यटन के क्षेत्र में गोरखपुर को मिलेगी नई पहचान

वन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षक डॉ. अनीता अग्रवाल ने कहा कि क्रूज के संचालन से गोरखपुर को इको टूरिज्म के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। उम्मीद है कि जल्द ही रामगढ़ झील में संचालित होने वाले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का काम भी पूरा हो जायेगा।

ये है क्रूज खासियत

– क्रूज का वजन 200 टन

-क्रूज की क्षमता 150 पर्यटकों की

-10.75 करोड़ रुपये की लागत से बना क्रूज

– यात्री प्रतीक्षालय प्लेटफार्म पर 01.25 करोड़ रुपये खर्च

– 03 मंजिल का क्रूज अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

-गोवा से आए विशेषज्ञों ने 09 गुब्बारों में हवा भरकर प्लेटफार्म को पानी में उतारा

– 11 नवंबर को 100 टन वजनी क्रूज पैसेंजर वेटिंग प्लेटफॉर्म पानी में उतर गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें