उत्तर प्रदेश

CM Yogi ने सफाईकर्मियों को दी बड़ी सौगात, 116 करोड़ की परियोजनाओं का भी किया लोकार्पण

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शनिवार को गोरखपुर में सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नगर निगम की 116 करोड़ रुपये की 176 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कूड़ा वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही प्रदेश भर के सफाईकर्मियों को बड़ी राहत देने वाला ऐलान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी काम को सही ढंग से करने के लिए हमें किसी भी काम को अच्छे तरीके से करना होगा। एक सफाई कर्मचारी को भी अपना काम करने के लिए अच्छे तरीके अपनाने चाहिए। उन्होंने सदर सांसद रवि किशन पर चर्चा करते हुए कहा कि सांसद रवि किशन जब फिल्मों में काम करते हैं तो अच्छे कपड़े पहनकर काम करते हैं। अभिनय भी अच्छा करता है। इसीलिए सभी दर्शक उन्हें पसंद करते हैं।

रवि किशन से लेनी चाहिए सीख

उन्होंने सफाई कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि सफाई कर्मियों को भी रवि किशन जी से सीख लेनी चाहिए और अपना काम अच्छे तरीके से करना चाहिए। तभी गोरखपुर को पूर्ण रूप से स्वच्छ किया जा सकेगा। इस दौरान उन्होंने हर मोहल्ले के लिए एक स्वच्छता समिति बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर मोहल्ले में पार्षद स्वच्छता समिति के साथ बैठकर आगामी सफाई योजना पर विचार करें और उसे मूर्त रूप देने का प्रयास करें। ये भी पढ़ें..MP News: दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, कहा ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि किसी सफाई कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार न हो। जब हम उनका सम्मान करेंगे तभी स्वच्छता को गति मिलेगी। सरकार ने सफाई कर्मचारियों के लिए बीमा की भी व्यवस्था की है। उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

10 लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा का किया शुभारंभ

सीएम ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी हर हाल में मिलनी चाहिए। सरकार जल्द ही इसे पूरे प्रदेश में सुनिश्चित कराएगी। सफाई कर्मियों को मानदेय के साथ-साथ आवास की व्यवस्था और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्हें राशन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कवर, उज्ज्वला जैसी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। अभयनंदन इंटर कॉलेज के मैदान पर समारोह के मंच से मुख्यमंत्री ने ई-सेवा पोर्टल, 10 लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा सुविधा और गोरखपुर नगर निगम के सफाई मित्रों के लिए कल्याण निधि का शुभारंभ किया।

योगी आदित्यनाथ शहरवासियों ने की खास अपील

यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में गोरखपुर 74वें स्थान से घटकर 22वें स्थान पर आ गया है और अब आगामी सर्वेक्षण में गोरखपुर को टॉप टेन में शामिल करने का लक्ष्य है। योगी आदित्यनाथ ने उनसे प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने और शहर में जगह-जगह जमा कूड़े को साफ करने की भी अपील की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)