यात्रियों को भीड़ से मिलेगा निजात, गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच

0
23
train
train

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 19092 गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में 08 से 29 नवम्बर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (22538/22537) का ठहराव नेपानगर स्टेशन पर 31 दिसम्बर तक बढ़ा दिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस में 08 से 29 नवम्बर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा। इसी तरह से 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में 07 से 28 नवम्बर तक और सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन (04121/04122) में 11 नवम्बर तक स्लीपर श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..‘लव यू छत्तीसगढ़, जय जोहार’ मेहमान नवाजी के लिए धन्यवाद कहकर…

उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (22538/22537) का ठहराव नेपानगर स्टेशन पर 31 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है। इससे यात्रियों को इस ट्रेन में चढ़ने और उतरने में आसानी होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…