प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

गोरखपुर: बर्खास्त हुए 74 फर्जी शिक्षकों से 39 करोड़ की होगी रिकवरी

 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने गोरखपुर जिले में बर्खास्त हो चुके 74 शिक्षकों से करीब 39 करोड़ की रिकवरी योजना तैयार कर ली है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके लिए ब्लॉकवार शिक्षकों की सूची भी तैयार कर ली गयी है। तैयार सूची में सबसे अधिक उच्च प्राथमिक स्कूल की बर्खास्त शिक्षिका सुधा देवी से 84 लाख 12 हजार रुपये की रिकवरी की जाएगी। दूसरे नंबर पर सरदानगर के विद्यालय से बर्खास्त हुए सुरेश कुमार और कैम्पियरगंज से बर्खास्त हुए शिवबचन से 83-83 लाख की रिकवरी की जाएगी।

शासन द्वारा प्रदेश में फर्जी शिक्षकों की जांच के बाद उनको बर्खास्त करने और उनको दिए गये वेतन की रिकवरी का निर्देश दिया गया था। जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में विभिन्न ब्लॉकों में तैनात फर्जी शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई तो कर दी, लेकिन उनसे वेतन रिकवरी की कार्रवाई नहीं की। ऐसे में शासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए बर्खास्त हुए शिक्षकों से जल्द से जल्द वेतन रिकवरी का निर्देश दिया। साथ ही जरूरत पड़ने पर प्रशासन और पुलिस की मदद लेने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें-कोरोना काल में ट्यूशन फीस ही वसूल सकेंगे निजी स्कूल : हाईकोर्ट

बेसिक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह ने कहा कि यह ऐसे शिक्षक हैं जो या तो दूसरे के अंक पत्रों पर या जाति प्रमाण पत्र यह फर्जी सर्टिफिकेट या दूसरे के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे थे। इनकी शिकायत मिली और जांच के बाद 74 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। इनसे लगभग 39 करोड़ की रिकवरी बनती है। रिकवरी का जो तरीका बनाया है, वह जिनके ऊपर सबसे ज्यादा वसूली करना है उनकी लिस्ट सबसे ऊपर है। 74 में 25 ऐसे शिक्षक हैं जिनका कार्यकाल कम रहा है। अन्य 49 का कार्यकाल ज्यादा रहा है। इसलिए विभाग ने सबसे पहले इन 49 शिक्षकों को सूची में सबसे ऊपर रखा है।

राजस्व विभाग, पुलिस व शिक्षा विभाग की टीमें करेंगी वसूली

जिले के बर्खास्त शिक्षकों की सूची राजस्व विभाग के पोर्टल पर डाल दी गई है। सूची के आाधार पर राजस्व विभाग पुलिस और शिक्षा विभाग की टीमें रिकवरी शुरू करेगी। सभी पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।