Wednesday, January 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडGopeshwar News : छात्रों ने निकाली रैली, सड़क सुरक्षा को लेकर दिया...

Gopeshwar News : छात्रों ने निकाली रैली, सड़क सुरक्षा को लेकर दिया जागरूकता का संदेश

Gopeshwar News : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर परिवहन विभाग के तत्वाधान में 15 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय में छात्रों ने रैली निकाल कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने क्लेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस दौरान सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।

जिलाधिकारी ने किया बैठक का आयोजन      

सड़क सुरक्षा माह में विभागीय स्तर पर प्रस्तावित कार्यो को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने क्लेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि, कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों की बीच ब्लाक और जिला स्तर पर चित्रकला, निबंध, स्लोगन, बाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाए। सर्वाधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में रोड सेफ्टी कार्नर बनाने के लिए स्थान उपलब्ध कराने के साथ ही प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाए। छात्र-छात्राओं को माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करें।

ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack : हमले में कई आरोपितों के शामिल होने की आशंका , जांच जारी

Gopeshwar News : डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश   

बता दें, जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि, नए मानकों के अनुसार जिले की सभी सड़कों का संयुक्त सर्वेक्षण पूरा किया जाए। मार्ग की चौड़ाई, मार्ग पर मोड, ढलान और सड़क मार्ग पर किए गए सुरक्षात्मक कार्यो का विवरण उपलब्ध करें। स्वास्थ्य विभाग को प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के वाहन चालकों को फर्स्ट एड किट का वितरण, गरीब वाहन चालकों को निशुल्क चश्मा और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए फर्स्ट एड किट की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें