Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डGopalganj Accident: कोचिंग जा रहे 5 छात्रों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला

Gopalganj Accident: कोचिंग जा रहे 5 छात्रों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव के पास कोचिंग के लिए जा रहे 5 छात्रों को अनियंत्रित ट्रक ने सोमवार को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना के बाद डीएम, एसपी घायल बच्चों से मिलने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें..शर्मनाकः सड़क पर सारेआम महिलाओं के साथ घिनौनी हरकत, VIDEO बनाते रहे लोग

मिली जानकारी के मुताबिक घटना कुचायकोट थाना इलाके के भोपतपुर गांव के समीप एनएच 27 पर घटी। यहां यूपी से एक ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था। इस ट्रक ने 5 छात्रों को कुचल दिया बताया जा रहा है कि ये सभी कोचिंग जा रहे थे। सभी 5 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। उधर हादसे की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ये बच्चे बुरी तरह से हुए घायल

घायल बच्चों में भोपतपुर गांव के शिवम कुमार, विवेक कुमार व भोज छापर गांव की निवासी साक्षी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी और संकेश शामिल हैं। घटना के बाद परिजन सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद खबर मिलते ही गोपालगंज के डीएम और एसपी ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और बच्चों के समुचित इलाज के लिए रेफर करने की बात कही। डीएम ने परिजनों से धैर्य बरतने की अपील की है। फिलहाल बच्चों के बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें