Sunday, October 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यबिजनेसअपना दायरा बढ़ाने की कोशिश में Google Pay, इस काम के लिए...

अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश में Google Pay, इस काम के लिए मुथूट फाइनेंस के साथ हुआ एग्रीमेंट

नई दिल्लीः Google Pay ने अपने कामकाज का दायरा बढ़ाते हुए गोल्ड लोन का कारोबार शुरू करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही ग्राहक गूगल पे के जरिए 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं। गोल्ड लोन के लिए गूगल पे का मुथूट फाइनेंस के साथ करार है, जबकि पर्सनल लोन के लिए गूगल पे ने आदित्य बिड़ला कैपिटल के साथ साझेदारी की है।

घर बैठे मिल सकेगा लोन

इस संबंध में दी गई जानकारी के मुताबिक गूगल पे पर उपलब्ध गोल्ड लोन स्कीम के जरिए ग्राहक बिना सिबिल रिपोर्ट या दस्तावेजों के घर बैठे ऑनलाइन 50 रुपये तक का लोन ले सकते हैं। मुथूट फाइनेंस के सहयोग से तैयार इस स्कीम के तहत 5 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 50 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।

गूगल-पे ने जारी किया नया फीचर

हालांकि गोल्ड लोन लेने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में गूगल पे की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। दावा किया जा रहा है कि इस लोन पर ब्याज दर तुलनात्मक तौर पर काफी कम होगी। गूगल पे ने एक नया फीचर यूपीआई सर्किल भी जारी किया है। बताया जा रहा है कि यूपीआई सर्किल के जरिए पेमेंट करने वाला यूजर किसी दूसरे व्यक्ति को एक तय सीमा में अपने यूपीआई अकाउंट से ट्रांजेक्शन करने की अनुमति दे सकता है।

यह भी पढ़ेंः-शेयर मार्केट में आएगा IPO का सैलाब, एक दिन में इतनी कंपनियों ने जमा किए ड्राफ्ट पेपर

अभी तक भीम एप पर ही थी सुविधा

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने यूपीआई सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस भी लॉन्च की थी। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ भीम ऐप पर ही उपलब्ध है। इसके जरिए एक महीने में अधिकतम 15 हजार रुपये तक का लेनदेन किया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें