Monday, December 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटेकबेहतर कनेक्टिविटी के लिए गूगल लेकर आया नया फीचर, देखें इसकी खासियत

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गूगल लेकर आया नया फीचर, देखें इसकी खासियत

Google.

सैन फ्रांसिस्कोः दुनिया की दिग्गज तकनीकि कंपनी गूगल ने एक नए फीचर फास्ट पेयर का ऐलान किया है ताकि कंपनी की सभी डिवाइसे साथ में बेहतर तरीके से काम कर सके। कंपनी ने कहा है कि अब तक 3.6 करोड़ बार लोगों ने फास्ट पेयर का उपयोग अपने एंड्रॉयड फोन को सोनी, माइक्रोसॉफ्ट, जेबीएल, फिलिप्स, गूगल सहित कई मशहूर ब्रांडो के ब्लूटूथ डिवाइसों के साथ कनेक्ट करने में किया है।

एंड्रॉयड में इंजीनियरिंग के क्षेत्र के वीपी एरिक के ने मंगलवार को गूगल के आई / ओ सम्मेलन में कहा है, “आने वाले महीनों में हम फास्ट पेयर को कई और डिवाइसों में लेकर आ रहे हैं जैसे कि बीट्स के हेडफोन्स, बीएमडब्ल्यू और फोर्ड की कारें इत्यादि। एक सिंगल टैप के साथ ही आप एंड्रॉयड फोन को ईयरबड्स, स्पीकर्स, वीयरेबल्स या कार जैसे अपने किसी भी पसंदीदा एक्सेसरीज के साथ पेयर कर सकते हैं।”

यह भी पढ़ेंः-अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गिरफ्तार किया गया घायल घुसपैठिया, इलाज के लिए भेजा गया भेजा गया जम्मू

एरिक ने आगे कहा, “हम रिमोट-कंट्रोल फीचर्स पर भी काम कर रहे हैं ताकि आप सीधे अपने एंड्रॉयड फोन से आसानी से अपने टीवी को नेविगेट कर सके। ऐसे में अगर टीवी का रिमोट पास में न भी हो तो भी आप अपने पसंदीदा शो का आनंद ले सकेंगे।” एंड्रॉयड फोन्स में इस इन-बिल्ट रिमोट कंट्रोल फीचर की शुरूआत इस साल के अंत तक होगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें