दिल्ली से हावड़ा रूट पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, टला बड़ा हादसा

23
Goods-train-accident-in-Fatehpur

Fatehpur : रविवार को जिले में डाउन लाइन पर दिल्ली-हावड़ा रूट पर जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी का पहिया निकल गया। चालक और गार्ड की सूझबूझ से इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। मालगाड़ी का पहिया निकलने से डाउन लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे विभाग ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मालगाड़ी के पटरी से उतरने का यह मामला कटोघन रेलवे स्टेशन के पास आया है। मालगाड़ी से डाउन लाइन बाधित होने की स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द ट्रैक को साफ कर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Bhopal Road Accident: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

डीएफसीसी लाइन पर आज सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लाइन की मरम्मत शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि लाइन पर यातायात शुरू होने में कम से कम 12 घंटे का समय लग सकता है।

हादसे का लगाया जा रहा पता

डीएफएफसी के कटोघन रेलवे स्टेशन पर सुबह 05:17 बजे डाउन लाइन पर जा रही मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। ब्रेकवैन से 34वां वैगन पटरी से उतरने के कारण अन्य ट्रेनों को उनके स्टेशनों पर रोक दिया गया। अधिकारियों की निगरानी में क्रेन की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। प्रयागराज के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए संयुक्त टीम को लगाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)