spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशTrain Accident : भारी बारिश के चलते पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेलमार्ग...

Train Accident : भारी बारिश के चलते पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेलमार्ग में बदलाव

Train Accident: अजमेर संभाग सहित जोधपुर पाली में भारी बारिश होने की वजह से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। रेलवे स्टेशन पर पानी भरने से जोधपुर-पाली रेल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। बता दें, रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के बीच जल भराव हो जाने से रेल यातायात पूरी तरह से रद्द करना पड़ा।

बता दें, सुबह से ही करीब एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया। इसके साथ ही कई ट्रेन के रास्तों में बदलाव किया गया। बारिश के बाद जलभराव के हालात देखते हुए, DRM पंकज कुमार सिंह व रेलवे की आपदा टीम मौके पर पहुंची और रेलमार्ग को जल्द से जल्द दुरस्त कराने के निर्देश दिए।

रेल मार्ग में किया गया बदलाव

रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेल सेवा जो 05 अगस्त 24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सालावास तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सालावास -इंदौर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेल सेवा 05 अगस्त 24 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेल सेवा 04 अगस्त 24 को काठगोदाम से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी। वहीं गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेल सेवा 05.08.24 को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।

पटरी से उतरी मालगाड़ी    

अमरपुरा से सेंदड़ा के बीच मालगाड़ी बेपटरी हो गई। एक इंजन और एक डिब्बा पटरी से उतर गया। जानकारी के अनुसार पटरी पर पत्थर आने से हादसा हुआ। सेंदड़ा थाना पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सुधार के कार्य किए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें