Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डGoodbye Trailer: पिता और बेटी तीखी नोकझोंक के बीच गुदगुदाता भी है...

Goodbye Trailer: पिता और बेटी तीखी नोकझोंक के बीच गुदगुदाता भी है गुडबाय का ट्रेलर

goodbye_742
goodbye_

मुंबईः अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुड बाय का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर दमदार है और दर्शकों को बांधे रखती है। 2 मिनट 59 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत ही पिता अमिताभ बच्चन और बेटी रश्मिका मंदाना के बीच फर्स्ट सैलरी और पाॅकेटमनी को लेकर नोकझोंक से होती है। नीना गुप्ता का मजाकिया अंदाज दर्शकों को हंसाता है।

ट्रेलर में मां नीना गुप्ता की मौत के बाद पिता और बच्चों के बीच वैचारिक मतभेद को दिखाया गया है। अंतिम संस्कार व परंपराओं को लेकर दोनों पीढ़ियों की अलग-अलग राय है, वहीं परिस्थितियों से ही काॅमेडी दर्शकों को गुदगुदाती भी है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें..साइरस मिस्त्री के दोस्त जहांगीर पंडोले को आज दी जाएगी अंतिम…

इमोशन से है भरपूर –

विकास बहल द्वारा निर्देशित गुडबाय के ट्रेलर में फिल्म की कहानी की झलक दिखाई गई है। काॅमेडी और इमोशन से भरी ये फिल्म रिश्तों की उलझनों को सुलझाती है और दर्शकों को भी सोचने पर मजबूर करती है। गुडबाय एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें काॅमेडी, इमोशन और ड्रामा है। फिल्म की कहानी में नयापन है। पिता के रोल में अमिताभ परफेक्ट हैं, वहीं रश्मिका मंदाना की एक्टिंग भी नेचुरल है। बता दें कि गुडबाय से रश्मिका बाॅलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, इसलिए यह फिल्म उनके करियर के लिए अहम मानी जा रही है। ट्रेलर में पिता अमिताभ और उनके बच्चों के साथ तीखी नोकझोंक दो पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करती है। रश्मिका मंदाना पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं, जिससे उनके फैंस में भी फिल्म को लेकर उत्साह बना हुआ है।

फिल्म में पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें