प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

छठ पर्व पर घर लौटने वालों के गुड न्यूज, लखनऊ के रास्ते चली मालदा टाउन-मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

train
train

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 09012 मालदा टाउन-मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार सुबह 5 बजे की बजाय 04 घंटे 06 मिनट की देरी से 09.06 बजे से लखनऊ के रास्ते से शुरू कर दिया है। इससे छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिली है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 09012 मालदा टाउन-मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन मालदा टाउन स्टेशन से बुधवार सुबह 05 बजे की बजाय 04 घंटे 06 मिनट की देरी से 09.06 बजे से शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से रात 12.05 बजे होते हुए तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह करीब 05.05 बजे मुम्बई सेंट्रल पर पहुंचेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी की सामान्य बोगियां लगाई गई हैं। इस ट्रेन का संचालन अब 02 नवम्बर को भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..आज बंद रहेगा शेयर बाजार, कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट में भी...

इसी तरह से वापसी में 09011 मुम्बई सेंट्रल-मालदा टाउन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 30 अक्टूबर (रविवार) को मुम्बई सेंट्रल से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मुम्बई सेंट्रल से रविवार रात 22.50 बजे प्रस्थान कर लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से दूसरे दिन रात 12.24 बजे होते हुए तीसरे दिन शाम 06.45 बजे मालदा टाउन स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ बोरीवली,वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, पनियाहवा, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का स्टेशनों पर होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)