Featured करियर

भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: अगर आपका सपना है भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनाने का तो आपके के लिए ये सुनहरा मौका है। नौसेना जल्द ही स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स जनवरी 2022 के तहत शॉर्ट सर्विस कमिशन के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। जिसके तहत एसएससी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में भर्ती होगी। नौसेना का स्पेशल कोर्स इंडियन नेवल एकेडमी इझिमाला, केरल में होगा। जिसके लिए अविवाहित पुरुष आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई यानि आज से शुरू हो गई है, जो 16 जुलाई 2021 तक चलेगी। इसके लिए आपको नौसेना की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार एसएसबी इंटरव्यू की संभावित तिथि 21 जुलाई है। जिसका आयोजन बेंगलुरु, भोपाल, विशाखापत्तनम या कोलकाता में किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन प्रारंभ- 02 जुलाई 2021 आवेदन की अंतिम तिथि- 16 जुलाई 2021

वैकेंसी का विवरण

एग्जीक्यूटिव ब्रांच में एसएससी एक्स आईटी- 45

शैक्षणिक योग्यता-

इसके लिए बीई/बीटेक इन कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी न्यूनतम 60% अंकों के साथ या एमएससी कंप्यूटर साइंस/आईटी या एमसीए या एमटेक कंप्यूटर/आईटी होना चाहिए।

आयु सीमा-

अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1997 से 01 जुलाई 2002 के बीच हुआ होना चाहिए।

एसएससी एक्स आईटी में चयन की प्रक्रिया

1. सबसे पहले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। 2. फिर अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसकी सूचना ईमेल या एसएमएस के जरिए दी जाएगी। 3. इंटरव्यू में पास हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा। 4. एसएसबी इंटरव्यू में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट बनेगी।

यह भी पढ़ेंः-व्यंजन का स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत का भी ख्याल रखती है दालचीनी