Home अन्य बिजनेस लगातार गिरावट के बाद फिर चमका सोना, चांदी भी हुई मजबूत

लगातार गिरावट के बाद फिर चमका सोना, चांदी भी हुई मजबूत

gold-shines-again-after-continuous-decline

New Delhi : घरेलू सर्राफा बाजार में आज मजबूती दिख रही है। देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत में पिछले दिन के मुकाबले 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। इस तेजी के चलते देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 73,320 रुपये से 72,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना भी आज 67,210 रुपये से 66,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। सोने की तरह चांदी की कीमत में भी आज मजबूती आई है। इसी तेजी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी 93,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

देखें अपने राज्य का भाव

देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 72,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 66,810 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 72,720 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 66,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में 24 कैरेट सोने की खुदरा कीमत 73,320 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 67,210 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में आज 24 कैरेट सोना 72,770 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से और 22 कैरेट सोना 66,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 72,720 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 66,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 72,870 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 66,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं, पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 72,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 66,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 72,870 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 66,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

यह भी पढ़ेंः-CM योगी सहित इन दिग्गजों ने ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजारों में भी आज सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। इन तीनों राज्यों की राजधानी बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में आज 24 कैरेट सोना 72,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 66,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version