Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डGold Rate Today: सोने-चांदी की फीकी पड़ी चमक, जानें आज की कीमत

Gold Rate Today: सोने-चांदी की फीकी पड़ी चमक, जानें आज की कीमत

gold-rate-today

नई दिल्ली: लगातार तीन दिन की मजबूती के बाद गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी सुस्त पड़ते नजर आए। आज के कारोबार में सोना 49 रुपये प्रति 10 ग्राम कमजोर हो गया। इसी तरह चांदी की कीमत में आज (silver rate today) प्रति किलोग्राम 21 रुपये की मामूली कमजोरी दर्ज की गई।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सोना का अंतिम बंद भाव 60,431 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज के कारोबार में इस चमकीली धातु में प्रति 10 ग्राम 49 रुपये की कमजोरी दर्ज की गई, जिससे सोना फिसलकर 60,382 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 49 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 28 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, घरेलू सर्राफा बाजार में कारोबारी सोना यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 49 रुपये गिरकर 60,382 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत (gold rate) भी 49 रुपये गिरकर 60,140 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। 22 कैरेट (916) सोने की कीमत गुरुवार को 45 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

वहीं, 22 कैरेट सोना (22 kt gold) 55,310 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अतिरिक्त 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 36 रुपये गिरकर 45,324 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई, जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 28 रुपये सस्ता होकर 35,324 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें..West Bengal: बंगाल में गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकी ने…

चांदी की कीमत में मामूली गिरावट –

आज यानी गुरुवार को चांदी की कीमत भी गिर गई। चांदी में 21 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। आज कीमत में गिरावट की वजह से चांदी की कीमत गत बुधवार के भाव 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे गिरकर 74,179 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें