Gold prices, नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तेजी और घरेलू शेयर बाजार में सोने के नई ऊंचाई पर पहुंचने की संभावना के चलते इस साल सितंबर में सोने की खरीदारी बढ़ी है। नवंबर में शुरू होने वाले शादियों के सीजन के लिए ज्वैलर्स के पास एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। दावा किया जा रहा है कि सितंबर महीने में सोने के आभूषणों की बिक्री और एडवांस बुकिंग में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।
पितृ पक्ष में कम होगी खरीदारी
गौरतलब है कि इस समय देश में 24 कैरेट सोना 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। बाजार के जानकारों का अनुमान है कि दीपावली और उसके बाद शादियों का सीजन शुरू होने पर सोना 76 हजार रुपये के स्तर को भी पार कर सकता है। गणेश चतुर्थी के साथ ही देश में त्योहारी सीजन भी शुरू हो गया है। हालांकि, इसी बीच श्राद्ध पक्ष यानी पितृ पक्ष भी आ जाएगा। इस पखवाड़े में सोने की खरीदारी में कुछ कमी जरूर आती है, लेकिन इसके बाद नवरात्रि शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही सोने की खरीदारी भी बढ़ेगी। जानकारों का कहना है कि आमतौर पर त्योहारी सीजन में लोगों का सोने में निवेश के प्रति रुझान बढ़ जाता है।
दीपावली पर बढ़ेगी सोने की मांग
ऐसे में शादियों के सीजन के लिए गोल्ड मार्केट में ताजा बुकिंग होने से सोने के दाम में और तेजी आने की संभावना है। दिल्ली सर्राफा बाजार के व्यापारी सुधांशु बंसल का कहना है कि हर साल दीपावली के आसपास सोने के दाम में तेजी आती है, क्योंकि परंपरागत रूप से लोग धनतेरस या दिवाली पर सोना खरीदना शुभ मानते हैं। दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाता है, ऐसे में सोने की मांग और बढ़ जाती है। बंसल का कहना है कि घरेलू मांग के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मध्य पूर्व में तनाव और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर निवेशकों की चिंताएं बढ़ी हैं। इसके कारण निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-दो हजार रुपये से कम के लेन-देन पर GST का मामला अटका, दिया गया ये सुझाव
ब्याज दरों में कटौती से सोने में आएगी तेजी
इसके साथ ही कई देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद से भी सोने की मांग बढ़ी है, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। 18 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व भी ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुना सकता है। माना जा रहा है कि ब्याज दरों में कटौती होने पर सोने के दाम में और तेजी आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,600 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच सकता है।
सर्राफा बाजार विशेषज्ञ मयंक मोहन का भी कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और घरेलू बाजार में सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद के चलते इस साल दीपावली तक सोने के दाम में तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि बजट में सोने पर शुल्क में कटौती से सोने के दाम में सुधार आया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और घरेलू मांग में बढ़ोतरी के चलते इस साल सोना 76 हजार प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा सकता है। यही वजह है कि लोगों ने शादियों के सीजन के लिए अभी से ही ज्वैलर्स के पास सोने के गहनों की एडवांस बुकिंग करानी शुरू कर दी है, ताकि उन्हें सोने की खरीद पर ज्यादा रेट न चुकाना पड़े।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)