Gold Price Hike: आयात शुल्क में बढ़ोतरी से सोने के दामों में उछाल, जानिए आज के रेट

0
41

नई दिल्ली: आयात शुल्क में पांच फीसदी इजाफे के बाद सोने (gold) की चमक और बढ़ गई है। घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 1088 रुपये उछलकर 51,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 50,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस ने गरीबों के कल्याण के लिए नहीं किया कोई काम:…

उधर, चांदी की कीमत में 411 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 411 रुपये गिरकर 58,159 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 58,570 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1,794 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 19.76 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

सोने (gold) पर आयात शुल्क पहले 7.5 फीसदी था लेकिन पांच फीसदी बढ़ोत्तरी किये जाने के बाद अब यह शुल्क बढ़कर 12.5 फीसदी हो गया है। एक्सपर्ट के मुताबिक सरकार के आयात शुल्क बढ़ाने से देश में सोने की कीमत में बढ़ोतरी होने का अंदेशा पहले से था। दरअसल सरकार ने यह कदम देश में सोने (gold) की मांग को घटाने के लिए उठाया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…