जालौन: जिले में मारपीट और जुआ जैसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अपराधी पुलिस को चकमा दे रही है।
ताजा मामला जनपद जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के आफिसर कॉलोनी से निकल कर आया है, जहां पर बेखौफ स्नेचरों ने दिनदहाड़े स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया।
ये भी पढ़ें..झारखंड सरकार गिराने का खेल हुआ फेल, लेकिन पिक्चर अभी बाकी…
ऑटो से जा रही महिला का मंगलसूत्र तोड़कर बाइक सवार स्नेचर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जिला प्रशासन की हाई सिक्योरिटी आवासीय कॉलोनी में भी बदमाश बेखौफ हैं। इस मामले में जब पीड़ित महिला से बात की तो निर्मल ने बताया कि हम ऑटो से जा रहे थे, तभी दो नकाबपोश बाइक सवार युवक आए और मंगलसूत्र को खींचकर भाग गए। पीड़ित महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
- मयंक राजपूत की रिपोर्ट
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…