spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमांग में कमी से फीकी पड़ी सोने की चमक, जताई जा रही...

मांग में कमी से फीकी पड़ी सोने की चमक, जताई जा रही ये आशंका

gold-and-silver-prices-fall-for-the-third-consecutive-day

 

नई दिल्लीः इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में सोना एक बार फिर दबाव में आ गया है। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इस समय अंतरराष्ट्रीय सोना बाजार में सोना 1,950 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे चला गया है।

दरअसल, कई देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद में कमी के कारण अंतरराष्ट्रीय सोने के बाजार में सोने की मांग घटी है। पिछले साल विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी और उथल-पुथल की आशंकाओं के चलते सोने की रिकॉर्ड खरीदारी कर अपने स्वर्ण भंडार को मजबूत किया था, लेकिन अब ज्यादातर देशों के केंद्रीय बैंकों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार से सोना खरीदना कम कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय सोने के बाजार में सोने की कीमत में गिरावट की एक तात्कालिक वजह कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में अचानक ब्याज दरों में बढ़ोतरी को भी माना जा रहा है। इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर की मजबूती और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी का असर अंतरराष्ट्रीय सोने के बाजार पर भी पड़ा है।

जानकारों के मुताबिक अमेरिका और कनाडा में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से सोने में निवेश के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी घटी है। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग में कमी आने की आशंका है। वहीं, इस साल अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मार्केट में सोने की सप्लाई करीब 2 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। ऐसा होने से सोने का सरप्लस करीब 500 टन के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है।

इंटरनेशनल एजेंसी मेटल फोकस की रिपोर्ट में 2023 में सोने की मांग में करीब 9 फीसदी की गिरावट आने की उम्मीद है। इस वजह से भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पर दबाव बना हुआ है। हालांकि, साल 2023 के पहले 5 महीने सोने की कीमतों के लिहाज से काफी सकारात्मक रहे हैं। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में करीब 7 फीसदी का इजाफा हुआ है। लेकिन अब सोने की आपूर्ति बढ़ने की संभावना और सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः-जीवा की हत्या के बाद बढ़ी सुरक्षा, डीएम-एसएसपी ने खुद लिया व्यवस्था का जायजा

कमोडिटी एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक मई के दूसरे पखवाड़े से लेकर अभी तक इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में सोने की कीमत 1,930 से लेकर 1,980 डॉलर प्रति औंस के स्तर के बीच बनी रही है। सोने की कीमत के इस स्तर से ही सोने की मांग में आई कमी का एहसास हो जाता है। इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में आए दबाव का असर भारतीय बाजार में भी नजर आने लगा है। आज मुंबई सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसी तरह एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,455 रुपए प्रति 10 ग्राम कारोबार रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें