Featured बिजनेस

सोना-चांदी की घटी चमक, सोना 787 रुपये तक टूटा, चांदी भी 2,500 रुपये फिसली

gold

नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। आज इन दोनों चमकीली धातुओं की कीमत में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। सोना अलग-अलग श्रेणी में 460 रुपये से लेकर 787 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया। चांदी की कीमत में 2,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू बाजार में आज 24 कैरेट (999) सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 787 रुपये की कमजोरी दर्ज की गई। 24 कैरेट सोना 51,188 रुपये के स्तर से फिसलकर 50,401 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोना 784 रुपये की कमजोरी के साथ आज 50,199 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर आ गया।

आईबीजेए के आंकड़ों के मुताबिक 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 721 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के कारण सोना 46,888 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से गिरकर 46,167 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। 18 कैरेट (750) सोने की कीमत में आज 590 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। 18 कैरेट सोना आज 38,391 के भाव से टूटकर 37,801 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। 14 कैरेट (585) सोना 460 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 29,945 रुपये से गिरकर 29,485 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया।

भारतीय सर्राफा बाजार में आज शुरू से ही दबाव का रुख बना नजर आया, जिसकी वजह से सोना और चांदी दोनों धातुओं की कीमत में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी आज तेज गिरावट दर्ज की गई। चांदी की कीमत में आज 2,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई। मंगलवार को चांदी 54,350 रुपये प्रति किलो के भाव बंद हुआ था, लेकिन आज इसकी कीमत गिरकर 51,850 रुपये प्रति किलो हो गई।

मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक ज्यादातर देशों के सेंट्रल बैंकों के मुद्रा बाजार को लेकर अपनाए गए सख्त रवैये, डॉलर की मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी में अपने लोअर लेवल को भी तोड़ दिया है, जिसकी वजह से इन दोनों चमकीली धातुओं की कीमत में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है।

मयंक मोहन के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण सोना आने वाले दिनों में गिरकर 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम या इससे भी नीचे के स्तर पर जा सकता है। इसी तरह चांदी की कीमत भी गिरकर 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच सकती है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…