Featured बिजनेस

सर्राफा बाजार- सोने में तेजी जारी, चांदी में दिखी नरमी

नई दिल्लीः भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है। दूसरी ओर चांदी की कीमत में आज एक बार फिर कमजोरी का रुख बना रहा। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार हो रही छोटी-छोटी बढ़त के कारण अब ये चमकीली धातु धीरे-धीरे 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के काफी करीब पहुंच गई है। घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में अलग-अलग श्रेणियों में 78 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 46 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर चांदी आज 188 रुपये प्रति ग्राम तक फिसल गई।

बुधवार को सोना 54,571 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। आज इसकी कीमत 78 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 54,649 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गई। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर वैश्विक स्तर पर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो कुछ दिनों में ये चमकीली धातु 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक भी पहुंच सकती है। सोने की कीमत में धीरे-धीरे हो रही इस बढ़ोतरी के बावजूद ये चमकीली धातु अपने सर्वोच्च स्तर से अभी भी करीब 1,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पीछे चल रही है। सोना का अभी तक का सर्वोच्च स्तर 56,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 78 रुपये की बढ़त के साथ चढ़कर 54,649 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 78 रुपये की तेजी के साथ 54,430 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 72 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 50,059 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 59 रुपये तेज होकर 40,987 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 46 रुपये मजबूत होकर 31,970 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में तेजी का रुख रहा लेकिन चांदी की कीमत में आज भी नरमी का रुख बना रहा। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 188 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी आ गई। इस कमजोरी के कारण इस चमकीली धातु की कीमत आज गिरकर 67,660 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।

मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक फिलहाल सोना एक ही रेंज में कारोबार करते हुए धीरे-धीरे अपनी गति तेज कर रहा है। आने वाले दिनों में भी सोने में कमोबेश ऐसा ही ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है। खासकर, डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट के बाद सोने की कीमत को वैश्विक स्तर पर भी सपोर्ट मिलने लगा है। इसलिए मौजूदा परिस्थितियों में सोने की कीमत में अभी और इजाफा होने की उम्मीद बनी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)