Featured बिजनेस

सोने में गिरावट जारी, चांदी में आया उछला, यहां देखें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

नौलखा

नई दिल्लीः सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों गिरवाट सिलसिला जारी है। गुरुवार 23 दिसंबर 2021 को सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। इससे पहले लगातार तीन दिनों तक सोने की कीमतों में किसी प्रकार की कोई कमी या वृद्धि देखने को नहीं मिली थी, जबकि बुधवार को भी गिरावट का ही दौर रहा था। जबकि चांदी की कीमतों में गुरुवार को वृद्धि देखने को मिली।

ये भी पढ़ें..भारत और पोलैंड के बीच लेखा कार्य संबंधी समझौते को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

गौरतलब है, कि मौजूदा समय में दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना महामारी (Covid- 19) ने दस्तक दी है। देश में भी खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' से चारों ओर दहशत व्याप्त है। इसका असर कारोबारी संस्थानों पर भी पड़ने लगा है। जिससे बाजार के निवेशक डरे सहमे हैं। इसी वजह से देश के शेयर बाजार में भी आए दिन भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। 23 दिसंबर 2021 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना का दाम 51,600 रुपए है। यह एक दिन पहले की कीमत से 100 रुपए कम है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम की कीमत 47,300 रुपए है। यह पिछले भाव से 150 रुपए कम है। वहीं दूसरी तरफ, देश में चांदी की कीमतों में आज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

आज चांदी की कीमत प्रति किलो में

चांदी की कीमतों में बीते कुछ हफ्तों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन, आज चांदी की कीमत में वृद्धि हुई है। गुरुवार 23 दिसंबर 2021 को सफेद धातु चांदी की कीमत 61,900 रुपए प्रति किलोग्राम है। यह पूर्व की कीमत 61,400 से 500 रुपए अधिक है।

सोने के कीमतें बड़े शहरों में

लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव 4,60,000 रुपए है जबकि 24 कैरेट सोने 10 ग्राम सोने की कीमत 48,900 रुपए है। चेन्नई में आज 49,500 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 45,370 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है। इस तरह मुंबई में 48,000 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,000 रुपए है। दिल्ली में 51,600 रुपए 24 कैरेट तो 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,300 रुपए।

कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,100 रुपए जबकि 22 कैरेट 47,400 रुपए है। हैदराबाद में 49,260 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 45,150 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है। केरल में 49,260 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 45,150 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है। पटना में 48,810 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 46,280 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है। अहमदाबाद में 49,400 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 46,650 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है। बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत 49,260 रुपए तो 45,150 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)