Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगोला गोकर्णनाथ उपचुनावः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक बजे तक हुआ...

गोला गोकर्णनाथ उपचुनावः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक बजे तक हुआ 33.58 प्रतिशत मतदान

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव दौरान गुरूवार की सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा और शांतिपूर्ण तरीके से दोपहर एक बजे तक यहां 33.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच सपा ने कई बूथों पर बीएलओ द्वारा पर्ची न देने के आरोप लगाए। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरोप को नकारते हुए निष्पक्ष चुनाव की बात कही। गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन घूम-घूमकर मतदान केन्द्रों पर बने बूथों का जायजा ले रहे हैं।

इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने ग्राम बहेरा के बूथ संख्या 260, 261, 262 पर सपा वोटरों को बीएलओ द्वारा पर्ची नहीं देने का आरोप लगाया। साथ ही पीठासीन अधिकारी आधार कार्ड और वोटर आइडी कार्ड से मतदाताओं को वोट नहीं डालने जैसे आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को संज्ञान लेने के बात कही। सपा के आरोपों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आरोपों को नाकारते हुए निष्पक्ष चुनाव होने की बात कही। उधर, भाजपा उम्मीदवार अमन गिरि ने वोट डालते हुए जीत का भरोसा जताया। कहा कि जनता में योगी सरकार के प्रति विश्वास है और उन्हें बिना भेदभाव के विकास से जुड़ी योजनाओं को लाभ मिल रहा है, इसलिए यहां पर कमल ही खिलेगा।

ये भी पढ़ें..ओवरलोड वाहनों पर पुलिस का एक्शन, अभियान के तहत 44 ट्रकों…

इधर, सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा ने कहा कि जनता उपचुनाव में मैसेज देना चाहती है। अधिकारी इस सरकार में जनता के प्रति उदासीन हैं। किसान बहुत सताये गये हैं लोग परेशान हैं। चुनाव में सत्ता का दुरूपयोग हो रहा है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविंद गिरि के निधन के उपरांत गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव में मतदान हो रहा है। इसमें भाजपा ने उनके बेटे अमन गिरि को चुनाव मैदान उतारा है तो वहीं सपा ने विनय तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। दोनों के बीच अन्य पार्टियों के उम्मीदवार न होने से मुकाबला दिलचस्प और कांटे का देखा जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें