इस बार दिलचस्प होने वाला है भवानीपुर चुनाव, जानिए कैसी चल रही है तैयारी

30

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बहुचर्चित भवानीपुर क्षेत्र में आगामी 30 सितंबर को होने वाला चुनाव बेहद खास होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने यहां नई ईवीएम से चुनाव कराने का निर्णय लिया है। ईवीएम को 2021 के अप्रैल-मई में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान रिजर्व रखा गया था। उपचुनाव में इसके इस्तेमाल के लिए कई दौर का परीक्षण शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रिजर्व ईवीएम से मॉक पोलिंग हो चुकी है। हर एक मशीन पर 1000 वोट डाले गए हैं। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस, माकपा और अन्य पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पोलिंग हुई है। अगले सप्ताह से दोबारा परीक्षण के लिए लाया जाएगा। 21, 22 और 23 सितंबर को तीन दिनों तक लगातार इसका परीक्षण किया जाएगा।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि भवानीपुर में आठ वार्ड हैं और मतदान केंद्र की संख्या कुल 287 है। इन प्रत्येक मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त संख्या में ईवीएम को भी रखा जाएगा ताकि कहीं अगर किसी तरह की कोई तकनीकी खामी होती है तो उसका इस्तेमाल किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः-गोपनीय प्रचार पर दिलीप घोष बोले- तृणमूल के हमले का डर, इसलिए निकाला नया रास्ता

उल्लेखनीय है कि भवानीपुर विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं जबकि उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने अधिवक्ता प्रियंका टिबरेवाल को और माकपा ने भी पेशे से वकील श्रीजीव विश्वास को टिकट दिया है। 30 सितंबर को मतदान के बाद तीन अक्टूबर को ही मतगणना होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)