Gogamedi murder case, नई दिल्लीः राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार देर रात तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, वे पिछले 72 घंटों से आरोपियों पर नज़र रख रहे थे, जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें जयपुर भेज दिया गया है।
आवास पर जाकर मारी थी गोली
संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों में हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों में से दो ने गोगामेड़ी पर फायरिंग की थी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को जयपुर में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों की पहचान जयपुर के रोहित राठौड़ और हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नितिन फौजी के रूप में की थी। साथ ही उसके बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की गई। गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी की पहचान उधम सिंह के रूप में हुई, जो आरोपियों का सहयोगी था।
पुलिस के मुताबिक, गोगामेड़ी हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में से एक रामवीर जाट ने हत्या से पहले जयपुर में अपने दोस्त फौजी की मदद से इस साजिश को अंजाम देने की तैयारी की थी। आरोपी उनसे मिलने के बहाने गोगामेड़ी के घर गए थे और कुछ मिनट बात करने के बाद उन्होंने गोगामेड़ी पर गोली चला दी।
यह भी पढ़ेंः-पूर्व कांग्रेस MLA पांचीलाल मेड़ा समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज, महिला ने लगाए ये गंभीर आरोप
उन्होंने गोगामेड़ी के सहयोगी नवीन शेखावत की भी गोली मारकर हत्या कर दी, जिनके माध्यम से वे गोगामेड़ी के आवास तक पहुंचे थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि गोगामेड़ी ने उसके दुश्मनों का साथ दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)