Home फीचर्ड गोवा में अमित पालेकर होंगे आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा, केजरीवाल...

गोवा में अमित पालेकर होंगे आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा, केजरीवाल किया ऐलान

पणजीः पिछले साल आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने वाले अमित पालेकर को इस बार आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसकी घोषणा की। बता दें कि पालेकर ओल्ड गोवा हेरिटेज साइट पर अवैध निर्माण के विरोध में भूख हड़ताल को लेकर चर्चा में आए थे। पेशे से वकील पालेकर ओबीसी के तहत आने वाले भंडारी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी गोवा की कुल आबादी में करीब 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें..भाजपा में शामिल होने पर अर्पणा यादव बोलीं-उनके लिए राष्ट्र धर्म सर्वोपरि

बता दें कि आप संयोजक केजरीवाल ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्विटर पर कहा कि आज का दिन गोवा के लिए काफी अहम है। गोवा के लोग मौजूदा पार्टियों और नेताओं से लोग तंग आ चुके है और बदलाव चाहते हैं। कुछ नेताओं ने गोवा की राजनीति पर कब्जा किया हुआ है, जो पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा हासिल करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे लोग सत्ता में आते हैं तो खूब पैसा कमाते हैं और उसी पैसे से दुबारा सत्ता हासिल करते हैं। इसे बदलना है, गोवा बदलाव चाह रहा है।

इस दौरान बुधवार को केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लोग मौजूदा पार्टियों से तंग आ गए हैं। साथ ही उन्होंने नेताओं पर राजनीति पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गोवा के लोग दिल्ली सरकार के काम को देख रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो कभी चुनाव नहीं लड़े। गोवा के सीएम का चेहरा भी नया चेहरा है। उसके दिल में गोवा बसता है। गोवा के लिए अपनी जान तक देने को तैयार है। एक ऐसा शख्स जो गोवा के सभी लोगों को साथ लेकर चलेगा। अमीर-गरीब, हर धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेगा, पढ़ा लिखा होगा। गोवा में अमित पालेकर सीएम चेहरा होगा। इससे पहले केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषिच किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version