नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर से स्थितियां बेहद गंभीर होती जा रही है। ऐसे में अपने काम के साथ ही खुद को सुरक्षित रखना थोड़ा मुश्किल होता है। कई कार्यालयों में वर्क फ्राॅम होम की व्यवस्था लागू कर दी गयी है। इसके बावजूद कुछ दफ्तरों में कुछ कर्मियों को काम पर आने की इजाजत दी गयी है। ऐसे में खुद के सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है। ऑफिस जाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
ऑफिस जाते समय हो सके तो आप खुद के वाहन से ही जाएं, लेकिन यदि आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करते हैं तो आप इस बात का विशेष ख्याल रखें कि वाहन की सीट, शीशे और पोल्स को बिल्कुल भी न छुएं। यदि किसी कारणवश आप इन्हें छुते हैं तो अपने हाथों को तुरंत सैनेटाइज करें। मास्क जरूर लगायें रखें और दूसरे यात्रियों से उचित दूरी बनाये रखें। इसके साथ ही ऑफिस में अपने सहयोगियों के साथ वार्ता के दौरान भी कम से कम छह फीट की दूसरी अवश्य रखें। कोरोना काल के दौरान ऑफिस में एक-दूसरे का अभिवादन हाथ जोड़कर प्रणाम करके ही करें।
यह भी पढ़ेंःरुतुराज बोले- पिछले संस्करण की तुलना में इस बार ज्यादा आक्रामक…
इसके अलावा ऑफिस की हर चीज जैसे दरवाजें, खिड़कियां और अपने सहयोगियों की बेंच अथवा सीट को बिल्कुल भी न छुएं। इसके अतिरिक्त अपनी सीट पर ही बैठकर काम करें। दूसरे सहयोगियों की सीट पर जाने या उन्हें छुने से बचें। साथ ही मास्क अवश्य लगायें रखें। समय-समय पर हाथ जरूर धोते रहें। दफ्तर में लंच के दौरान भी सावधानी बरतें और सहयोगियों के साथ लंच करने या शेयर की आदत को कुछ दिनों के लिए बदल लें। क्योंकि ऐसा करने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।