नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली न जाए। राहुल गांधी ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हैसटैग जीएसटी के साथ लिखा, “जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली न जाए!”
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कोरोना वैक्सीन पर लगाई जा रही जीएसटी को लेकर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया, “लूट, लूट और लूट – यही कर रही मोदी सरकार। क्या “आपदा में लूट” यूं ही जारी रहेगी ? अब कोरोना के टीके पर भी 5 प्रतिशी जी.एस.टी ! कुछ तो रहम करो मोदी जी, भगवान आपको माफ़ नही करेगा!”
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ पहले ही कोरोना वैक्सीन पर केंद्र द्वारा पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं।
यह भी पढे़ंः-फिल्मों से लेकर राजनीति तक स्टालिन ने फहराया अपना परचम, ऐसा रहा सीएम पद तक पहुंचने का सफर
बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड की एक डोज राज्यों को 300 रुपए और भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज 400 रुपए में दे रही है। इसके ऊपर से 5% जीएसटी अलग से लग रहा है। इसके बाद राज्यों को कोविशील्ड की एक डोज 315 रुपए और कोवैक्सीन की एक डोज 420 रुपए में पड़ रही है। इससे राज्यों पर अतिरिक्त खर्चा बढ़ रहा है। इसलिए कई राज्य वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी में छूट की मांग कर रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार को दोनों ही वैक्सीन का एक डोज 150 रुपए में मिल रहा है।