मुंबईः वीडियो ग्रुप की एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) अपनी उड़ान सेवाओं को फिर से बहाल करने की योजना बना रहा है। सूत्रों की माने तो गो फर्स्ट एयरलाइन 24 मई से अपनी सेवाओं को फिर से शुरू कर सकता है। हालांकि गो फर्स्ट एयरलाइन छोटे बेड़े के साथ उड़ान सेवा शुरू कर सकती है। दरअसल एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गो फर्स्ट एयरलाइन 23 विमानों के साथ शुरू करने की योजना बना है, जबकि 2 मई तक एयरलाइन के कुल 27 फ्लाइट चल रही थी। इसमें दिल्ली और मुंबई के एयरपोर्ट्स पर 51 और 37 डिपार्चर स्लॉट हैं।
गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट 19 मई तक रद्द
गौरतलब है कि एयरलाइन ने एक दिन पहले घोषणा करते हुए कहा था कि वह 19 मई तक अपनी सभी फ्लाइट को कैंसिल कर दी है, इससे पहले 12 मई तक गो फर्स्ट सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई थीं। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने गो फर्स्ट को सुरक्षा प्रदान करने पर सहमति जताई हुए गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन की याचिका को स्वीकार कर लिया है। NCLT ने अपने फैसले में कहा कि हम दिवाला कार्यवाही के लिए गो फर्स्ट याचिका को स्वीकार करते हैं। इसके साथ ही NCLT ने गो फर्स्ट एयरलाइन को चालू रखने और कर्मचारियों की छंटनी नहीं करने का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें..Mother’s Day 2023: मदर्स डे पर प्लान करें ट्रिप, मां को खूब भाएगी इन जगहों की सैर
40 विमानों को रिटर्न करने की मांग
गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने NCLT के आदेश के बाद इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया है। भारत में यह पहली बार है कि जब किसी भारतीय एयरलाइन ने स्वेच्छा से अनुबंधों और ऋणों पर फिर से बातचीत करने के लिए दिवालियापन संरक्षण की मांग की है। वहीं, किराया न चुकाने के कारण एविएशन रेगुलेटर से करीब 40 GoFirst विमान वापस करने की मांग की गई है।
यात्री रिफंड को लेकर परेशान
गो फर्स्ट एयरलाइन सस्ती कीमत में फ्लाइट टिकट पेश करने में से एक प्रमुख कंपनी है। कई फ्लाइट को कैंसिल करने के बाद अभी तक ज्यादातर यात्री रिफंड को लेकर परेशान हैं। यात्रियों को रिफंड नहीं मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर एयरलाइन ने कहा है कि जल्द ही सभी यात्रियों के पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)