Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डग्लोबल इस्वेटर्स समिट व G20: मेहमानों के लिए लखनऊ तैयार, सुरक्षा के...

ग्लोबल इस्वेटर्स समिट व G20: मेहमानों के लिए लखनऊ तैयार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ। लखनऊ में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां पूरी हो गई हैं। एक ओर यूपी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के रास्ते तलाश रही है, तो वहीं कही कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए यूपी पुलिस ने पूरे प्रदेश में विशेष अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ सहित अयोध्या, काशी व मथुरा सभी संवेदनशील जनपदों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

एयरपोर्ट, आयोजन स्थल, अतिथियों के प्रवास स्थल पर सुरक्षा के प्रबंध

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ( 10 से 12 फरवरी ) के अलावा 11 फरवरी से 27 अगस्त के मध्य लखनऊ, आगरा, वाराणसी व गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में जी-20 सम्मेलन के प्रस्तावित बैठकों को देखते हुए एयरपोर्ट, आयोजन स्थल, अतिथियों के प्रवास स्थल, भ्रमण स्थल व आवागमन मार्गों की सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। डीजीपी मुख्यालय स्तर से अतिरिक्त पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ व राजपत्रित अधिकारी उपलब्ध कराए गए हैं।

ग्लोबल इस्वेस्टर्स समिट व जी20 के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

यूपी की राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी के बीच ग्लोबल इस्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के कई बड़े व्यापारिक घरानों के प्रतिभाग करने की संभावना है। इसके अतिरिक्त माह अगस्त तक चार महानगरों में जी-20 की मीटिंग भी प्रस्तावित हैं। यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा कि इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को उत्तर प्रदेश के शासन व पुलिस को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी होगी। दोनों ही कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने सम्पूर्ण तैयारी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के बारे एडीजी लॉ एण्ड आर्डर प्रशात कुमार ने विस्तार से बताया।

जाम न लगे इसके हैं पुख्ता इंतजाम

वीडियो जारी कर एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों ही आयोजनों के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, आस-पास के क्षेत्रों व रूट की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल तक आने वाले रास्तों में जाम की समस्या न हो इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम कर किए गया है। ट्रैफिक सामान्य रहे, मरीजों को ले जाने वाले एम्बुलेंस को चलने में केाई दिक्कत न हो, आम जनता को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए सम्पूर्ण प्रबंध किए गए हैं। इस सम्बंध में डीजीपी डॉ देवेन्द्र सिंह चौहान व यूपी प्रशासन के बीच अनेकों मीटिंग हो चुकी हैं।

सूबे का हर जनपद में अलर्ट मोड पर

इसके अलावा प्रदेश के प्रत्येक जनपद को इस बाबत अलर्ट किया गया है। यूपी के सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन दिनों विशेष सकर्तता बरतें। जिन जिलों की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगती हैं उन जिलों की विशेष निगरानी की जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। प्रशांत कु्मार ने बताया कि पीक आवर्स में फुट पेट्रोलिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। 112 को सही जगह पर विस्थापित की जाएंगी तथा हाइवे की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

राजधानी की सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात

लखनऊ में जो मुख्य आयोजन हो रहा है उसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की फोर्स के अलावा 28 आईपीएस अधिकारी, 68 पीपीएस अधिकारी तथा 5500 की जनशक्ति दी गई हैं। इसके अतिरिक्त 30 कम्पनी पीएसी तथा पैरा मिलेट्री फोर्स तैनात की गई है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था फूल-प्रूव बनाई जा सके। इसके अलावा एटीएस व एसटीएफ की विभिन्न टीमों को भी विभिन्न जिम्मेदारियां दी गईं हैं। यूपी एटीएस की टीम के कमांडों महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात रहेंगे। ताकि किसी भी अवांछनीय तत्व पर तुरंत काबू पाया जा सके। अंतर विभागीय समन्वय पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसके लिए इंटेग्रटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है। इंटेग्रेटेड कंट्रोल रूम में सभी अधिकारी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि सम्पूर्ण आयोजन सकुशल सम्पन्न हो।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें