Home उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने गोरखपुर को दी फ्लाईओवर की सौगात, 950 करोड़ की परियोजनाओं...

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर को दी फ्लाईओवर की सौगात, 950 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर को पहले सिक्स लेन फ्लाईओवर की सौगात दी। उन्होंने दिग्विजयनाथ पार्क में 950 करोड़ की 4 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही गोरखपुर के विकास में एक और कड़ी जुड़ गयी।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे व एनएच-9 पर लगेंगे कैमरे, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बहुप्रतीक्षित पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर की सौगात दी है। इसका निर्माण ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से देवरिया बाईपास तिराहा होते हुए पैडलेगंज की ओर जाने वाली सड़क तक होगा। साथ ही फोरलेन द्वारा देवरिया बाईपास रोड की तरफ जोड़ने के लिए फ्लाईओवर का भी निर्माण होना है।

इधर, राप्ती नदी पर कटानिया-महेवा नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन व ट्रीटमेंट से संबंधित परियोजना का भी शिलान्यास हुआ। इसके आलावा, गोरखपुर-देवरिया बाईपास रोड व अन्य मार्गों को फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य की भी सीएम ने शुरुआत की। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नौकायन से देवरिया बाईपास शिव मंदिर तथा वाणिज्यकर भवन तक फोर लेन चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ भी किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version