Home उत्तर प्रदेश दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे व एनएच-9 पर लगेंगे कैमरे, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे व एनएच-9 पर लगेंगे कैमरे, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

गाजियाबाद: एनएच-9 व दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सड़क सुरक्षा, अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ी पहल रविवार को हुई। कमिश्नरेट गाजियाबाद एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टेक्निकल टीम के सर्वे व संयुक्त बैठक में दोनों मार्गों पर कैमरे लगाने पर सहमति बनी। इस बैठक में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 88 कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और दिल्ली मेरठ रोड के इंटरलिंक पर दो मूविंग कैमरे लगाए जाएंगे। एनएच-9 पर 29 स्थानों पर 186 कैमरे लगेंगे।

ये भी पढ़ें..अर्शदीप भविष्य में भारतीय तेज आक्रमण की अगुआई कर सकते हैं:…

भोजपुर जोन एक के अंतर्गत डासना से भोजपुर के मध्य कुल 13 स्थानों को चिन्हित किया गया है। इन पर 36 वीडियो एक्सीडेंट डिटेक्शन सिस्टम कैमरा और दो ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा तथा रसूलपुर प्लाजा पर दो पेंट जूम कैमरा स्थापित किए जाएंगे। जोन-दो के डासना से यूपी गेट के मध्य कुल 29 स्थानों को चिन्हित किया गया, जिन पर 54 वीडियो एक्सीडेंट डिटेक्शन सिस्टम कैमरा और 108 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा तथा रसूलपुर प्लाजा पर 14 पेंट जूम कैमरा लगाए जाएंगे। चोरी के वाहनों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।

इसके बाद स्नेचिंग कर भागने वाले व्यक्तियों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। ऐसे वाहन चालक जो लेन ड्राइविंग का पालन नहीं करते अर्थात् लेन में नहीं चलते हैं उनके विरुद्ध चालान करने की कार्रवाई की जा सकेगी। गलत दिशा रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ऑटोमेटिक चालान की कार्रवाई की जा सकेगी, बिना हेलमेट तीन सवारी बैठाकर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों के लिए ऑटोमेटिक चालान की कार्रवाई की जा सकेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version