Home प्रदेश सीएम शिवराज बोले- डाउन सिंड्रोम पीड़ित बच्चों को दीजिए अधिक स्नेह

सीएम शिवराज बोले- डाउन सिंड्रोम पीड़ित बच्चों को दीजिए अधिक स्नेह

भोपाल: आज विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसम्बर 2011 में डाउन सिंड्रोम के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 मार्च को विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस के रूप में घोषित किया था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस पर इस बीमारी पीड़ित बच्चों पर स्नेह लुटाने की सलाह दी है।

मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि -‘डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों को अधिक देखभाल, प्रेम और स्नेह की आवश्यकता होती है। घर में या आस-पास के सभी ऐसे बच्चों पर अपना अधिक स्नेह लुटाइये, इन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद कीजिये। इनकी निश्छल मुस्कान आपके जीवन को आनंद के एक नये प्रकाश से आलोकित कर देगी।’

यह भी पढ़ेंः-जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

उल्लेखनीय है कि डाउन सिंड्रोम एक आनुवांशिक विकार है जो असामान्य कोशिका विभाजन के कारण गुणसूत्र 21 से अतिरिक्त आनुवांशिक सामग्री की वजह से होता है। डाउन सिंड्रोम वाले चेहरे की पहचान स्पष्ट रूप से आसानी हो जाती है, इसके कारण बुद्धि कमजोर होती है, विकास देर से होता है और इसके साथ थाइरॉइड या दिल का रोग भी हो सकता है।

Exit mobile version