पाक खुफिया एजेंसी को देते थे सेना से जुड़ी जानकारी, ATS ने दो को पकड़ा

63

ATS:  यूपीएटीएस ने पाक खूफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग रुपये लेकर सेना से जुड़ी खूफिया जानकारियां आईएसआई तक पहुंचा रहे थे। आतंकियों और आईएसआई जासूसों को फंडिंग करने वाले दो युवकों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक पंजाब के भटिंडा का रहने वाला अमृत गिल उर्फ अमृत पाल सिंह उर्फ अमृत उर्फ मन्नी उर्फ मंत्री और गाजियाबाद निवासी रियाजुद्दीन शामिल है। रियाजुद्दीन को एटीएस ने बीते दिनों पूछताछ के लिए मुख्यालय भी बुलाया था।

एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि एटीएस के सूत्रों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी ने बताया कि जानकरी मिली कि कुछ लोगों को संदिग्ध स्रोतों से पैसा मिल रहा है, जिसका उपयोग आतंकी गतिविधियों और जासूसी में हो रहा है। इसके साथ ही, कुछ लोग पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में हैं। वो लोग पैसों के लालच में सेना की जासूसी कर गोपनीय तथा संवेदनशील जानकारी व सूचनाएं पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे हैं। इस मामले में यूपी एटीएस ने गाजियाबाद निवासी रियाजुद्दीन, बिहार निवासी इजहारुल और अज्ञात आईएसआई एजेंटों के खिलाफ बीते दिनों मुकदमा भी दर्ज किया था।

एक साल में रियाजुद्दीन के एकाउंट में आए 70 लाख रूपये

यूपी एटीएस की जांच के दौरान रियाजुद्दीन के बैंक खातों की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि उसके सिर्फ एक ही खाते में अज्ञात स्रोत से मार्च 2022 से अप्रैल 2023 के बीच लगभग 70 लाख रुपये आए थे। उन पैसों को रियाजुद्दीन ने अलग-अलग बैंक खातों में भेजा था। जांच में यह भी पता चला कि आईएसआई को सेना की गोपनीय सूचनाएं भेजने वाले ऑटो चालक अमृत गिल को भी पैसा भेजा गया है। अमृत गिल ने आईएसआई को भारतीय सेना के टैंक आदि की संवेदनशील जानकारी व सूचनाएं भेजी थी।

वहीं, रियाजुद्दीन एवं इजहारूल की मुलाकात वेल्डिंग का कार्य करते समय राजस्थान में हुई थी। तब से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रह कर पाक खुफिया एजेंसी के लिये जासूसी व फंडिंग कर कर रहे थे। दोनों के द्वारा संचालित बैंक खातों में पैसा भेजने वाले एवं प्राप्त पैसे को इनके द्वारा अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर किये जाने वाले खाता धारकों की भी जांच की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-चीन में बढ़ती बीमारी पर भारत अलर्ट, किया गया ये फैसला

ट्रांजिट रिमांड पर लाए लखनऊ

भटिंडा से बीती 23 नवंबर को गिरफ्तार किए गये अमृत गिल को एटीएस ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ले आई है। वहीं, रियाजुद्दीन को रविवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस की जांच में पता चला कि अमृत गिल आईएसआई एजेंट्स के संपर्क में था। सेना की गोपनीय सूचनाएं भेजने के बदले अमृत गिल को आईएसआई के पाक हैंडलर द्वारा रियाजुद्दीन व इजहारुल के जरिए पैसा मिलता था। इजहारुल बिहार की बेतिया जेल मे बंद है, जिसे वारंट-बी दाखिल कर लखनऊ लाकर टेरर फंडिंग के बारे में पूछताछ करने के प्रयास शुरू हो चुके हैं। एटीएस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)