नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी इलाके में सोमवार सुबह एक युवती का शव पार्क में मिला। जिसको कहीं से लाकर पार्क में ठिकाने लगाया गया था। पुलिस ने शव की पहचान के लिये अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस पार्क की तरफ आने वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाहबाद डेयरी पुलिस को सुबह करीब पौने दस बजे सेक्टर-28 रोहिणी स्थित पार्क के अंदर एक महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। पार्क में आए लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वे पार्क में टहल रहे थे। तभी उन्होंने शव को पड़े हुए देखा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती की उम्र करीब 30 साल की है। जिसके पीठ के पीछे दो जबकि गले के साइड में एक चाकू का निशान है। पीठ के ऊपरी हिस्से में लगे चाकू निशान काफी गहरे हैं। जहां पर युवती का शव पड़ा मिला है, वहां आसपास खून के निशान नहीं मिले हैं। जिससे लगता है कि युवती की कहीं ओर हत्या करने के बाद पुलिस की जांच को भटकाने के लिये आरोपितों ने पार्क में शव को फेंका है।
यह भी पढ़ेंः-FIFA अंडर -17 महिला विश्व कप के लिए तैयार भारतीय टीम
शव पर लगे खून को देखकर लगता है कि युवती की हत्या रात करीब रात साढ़े 12 से 2 बजे के बीच में की गई थी। शव के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों और थाना पुलिस से संपर्क कर युवती की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)